छत्तीसगढ़ - शिक्षिका ने स्कूल में छात्राओ को दी तालिबानी सजा , 25 बच्चो के हाथों में डाला खौलता तेल
कोंडागांव , 09-12-2023 2:51:44 AM
कोण्डागांव 08 दिसंबर 2023 - कोंडगांव में स्कूली बच्चों के साथ हैवानियत की गयी है। शौचालय गंदा होने पर 25 बच्चों के हाथों में शिक्षिका ने गर्म तेल डाल दिया है। इस घटना में छात्र-छात्राओं के हाल जल गये हैं और उनमें फफोले पड़ गये हैं। शिक्षकों ने धमकी देकर बच्चों को मुंह बंद करा दिया। हालांकि स्कूल से लौट कर आये बच्चों ने परिजनों को इसकी शिकायत की और परिजनों ने इसे लेकर जमकर हंगामा किया। मामला माकड़ी ब्लाक के पूर्व माध्यमिक स्कूल केरावाही गांव का है।
मामला सामने आने पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने कुछ भी कहने से फिलहाल इंकार कर दिया है। हालांकि जांच करने की बात भी कही जा रही है। जानकारी के मुताबिक स्कूल का टायलेट गंदा था, इसी बात से शिक्षिका भड़क गयी और बच्चों को जमकर पहले तो डांट-फटकार लगायी और फिर हाथ में गरम तेल डाल दिया।
परिजनों इसे लेकर मोर्चा खोल दिया है। वहीं परिजनों ने दोषी शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इस संदर्भ में अधिकारियों ने फिलहाल कुछ भी कहने से इंकार किया है। उनका कहना हैकि शिकायत पर जांच होगी।


















