छत्तीसगढ़ - मात्र 16 वोट से जीत कर विधायक बने आशाराम , देखे वोटों के आंकड़े
कांकेर , 04-12-2023 3:57:04 AM
कांकेर 03 दिसंबर 2023 - छत्तीसगढ़ में हुए विधानसभा चुनाव की मतगणना आज हुई। यहां सबसे कम वोट से जीतने वाले प्रत्याशी कांकेर जिले से है। कांकेर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी आशाराम नेताम केवल 16 वोटों से जीत हासिल की है।
उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी शंकर धुर्वा को 16 वोटों से हराया है। इस चुनाव में आशाराम नेताम को 67,980 वोट मिले है वहीं कांग्रेस प्रत्याशी शंकर धुर्वा को 67,964 वोट मिले हैं।



















