छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर - उप सरपंच की बेरहमी से हत्या , पुलिस जाँच में जुटी
कांकेर , 01-12-2023 7:00:31 PM
कांकेर 01 दिसंबर 2023 - नक्सलियों ने कांकेर क्षेत्र में गुरुवार को जमकर उत्पात मचाया. एक तरफ जँहा पुलिस मुखबिरी के आरोप में उप सरपंच की जन अदालत लगाकर हत्या कर दी, वहीं दूसरी तरफ पक्की सड़क को काटने के साथ मोबाइल टॉवर को आग लगा दी।
पुलिस मुखबिरी का आरोप में कंदाड़ी गांव के उप सरपंच रामसू कचलामी की जन अदालत लगाकर हत्या कर दी. नक्सलियों ने बाकायदा पर्चा जारी कर हत्या की जिम्मेदारी ली. दूसरी तरफ PV 62 में मोबाइल टावर में आग लगा दी इसके साथ संगम जाने वाली पक्की सड़क को भी जगह-जगह से काटकर सड़क को उखाड़ दिया. इसके साथ भारी मात्रा में पर्चे फेंके।
बता दे कि नक्सलियों का 2 दिसंबर से पीएलजीए सप्ताह शुरू हो रहा है. इसके पहले उन्होंने कांकेर जिला के छोटे बेठिया और बांदे थाना क्षेत्र में जमकर उत्पात मचाया।



















