प्रेमिका से विवाद होने के बाद आरक्षक ने फाँसी लगकर की खुदकुशी , पुलिस जाँच में जुटी
महाराष्ट्र , 21-11-2023 4:24:56 AM
मुंबई 20 नवंबर 2023 - मुंबई के वर्ली इलाके में एक पुलिस कांस्टेबल ने सुसाइड कर लिया है. जी मीडिया संवाददाता ने बताया कि 27 साल के इंद्रजीत सालुंखे नाम के पुलिस कांस्टेबल ने प्रेमिका से झगड़ा होने के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. कांस्टेबल ने पहले फांसी का फंदा गले में लगाकर फोटो खींची और अपनी प्रेमिका की दोस्त को भेज कर उसे बताया कि वो खुदकुशी कर रहा है. मैसेज भेजने के कुछ देर बाद उसने आत्महत्या भी कर ली. इंद्रजीत सालुंखे मुंबई पुलिस के लोकल आर्म्स विभाग में तैनात था।
कांस्टेबल और उसकी गर्लफ्रेंड के बीच झगड़ा इसलिए हुआ था क्योंकि कांस्टेबल इंस्टाग्राम पर दूसरी लड़कियों से बातचीत करता था। एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना बीती रात 10 बजे की है, जब इंद्रजीत सालुंखे ने लाइब्रेरी की खिड़की पर लगे लोहे के ग्रिल पर फांसी लगाकर सुसाइड कर ली।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इंद्रजीत सालुंखे मुंबई के गोरेगांव इलाके में रहने वाली एक महिला से प्यार करता था। दोनों साथ में इसी साल अप्रैल महीने से थे। आरोप है कि मृतक कांस्टेबल दूसरी महिलाओं के साथ इंस्टाग्राम पर बातचीत करता था, जिस वजह से उसका और उसकी प्रेमिका के बीच झगड़ा हुआ।



















