छत्तीसगढ़ - वरिष्ठ कांग्रेस नेता पर जानलेवा हमला , नकाबपोश युवकों ने कार से खींच कर वारदात को दिया अंजाम
बिलासपुर , 15-11-2023 4:48:52 AM
बिलासपुर 14 नवंबर 2023 - न्यायधानी बिलासपुर में कांग्रेस के वरिष्ठ आदिवासी नेता विधिराम सिदार पर जानलेवा हमले की खबर सामने आई है. दो अज्ञात हमलावरों ने नेता विधिराम सिदार पर आज शाम उस समय हमला किया जब वे अपने साथी राजेश्वर पाण्डेय के साथ बोलरो से ग्राम खोंगसरा से डाड़बछाली जा रहे थे. इस वारदात के बाद कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में काफी आक्रोश है।
कांग्रेस के वरिष्ठ आदिवासी नेता विधिराम सिदार के मुताबिक दो अज्ञात युवकों ने उन्हें बोलेरो से खींचकर बाहर उतारा और उनके साथ मारपीट की. दोनों हमलावरों ने अपने चेहरे को कपडे से ढक रखा था. इस दौरान साथ में मौजूद राजेश्वर पांडेय ने बीच बचाव किया. वहीं हमलावर मौका देखकर भाग निकले. इस घटना के बाद पीड़ित कांग्रेस नेताओं ने बेलगहना थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।



















