सक्ती-बिलासपुर NH-49 पर हादसा , स्कॉर्पियो की टक्कर से बाईक सवार भाजपा कार्यकर्ता की मौके पर ही मौत
जांजगीर चाम्पा , 14-11-2023 4:01:24 PM
जांजगीर चाम्पा 14 नवंबर 2023 - बिलासपुर - सक्ती के रास्ते NH 49 पर स्कॉर्पियों चालक ने बाइक सवार एक व्यक्ति को ठोकर मार दी। स्कॉर्पियों की ठोकर से बाइक सवार व्यक्ति रोड किनारे जा गिरा और उसकी मौके पर मौत हो गई, वहीं स्कॉर्पियों कार अनियंत्रित को होकर रोड किनारे खेत में जा फसा।
जानकारी अनुसार अकलतरा की ओर से जांजगीर जा रही स्कॉर्पियो CG 11 BG 8083 के चालक ने हाइवे में तिलई के पास सामने से बाइक में आ रहे अमोदा निवासी राकेश सूर्यवंशी की बाइक को ठोकर मार दी। कार की ठोकर से राकेश सूर्यवंशी उछलकर रोड पर जा गिरा और शरीर पर गंभीर चोट आई थी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई मृतक राकेश सूर्यवंशी भाजपा कार्यकर्ता बताया जा रहा है फिलहाल पुलिस शव पंचनामा कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की कार्यवाही में जुट गई है।



















