जांजगीर चाम्पा - भारी मात्रा में भाजपा प्रत्याशी का कैलेंडर जप्त , चुनाव में बांटने की थी तैयारी
जांजगीर चाम्पा , 14-11-2023 1:18:08 AM
जांजगीर चाम्पा 13 नवंबर 2023 - विधानसभा निर्वाचन के लिए मतदान की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है भाजपा की मुश्किलें भी बढ़ती जा रही है। बीजेपी के कई नेताओं को पहले ही महतारी वंदन योजना के तहत फॉर्म भराये जाने को लेकर आयोग का नोटिस पहुंच चुका है तो वही अब नेताओं का फोटोयुक्त कैलेण्डर भी जब्त किया गया है। ऐसे कैलेण्डर की संख्या करीब 5 हजार है जो जब्त किया गया है। यह कार्रवाई FST की टीम के द्वारा की गई है।
दरअसल टीम ने जाँच के दौरान एक स्कॉर्पियों की तलाशी ली जिसमें करीब 5 हजार कैलेण्डर लोड थे। इस कैलेण्डर में भाजपा नेताओं का फोटो छपा हुआ था। जिस शख्स के पास से सामान की जब्ती हुई है वह महाराष्ट्र का रहने वाला बताया जा रहा है। वह यह कैलेंडर रायगढ़ लेकर जा रहा था। पूरी कार्रवाई जांजगीर जिले के अकलतरा के अर्जुनी चौक के पास की गई है।



















