बंगाल की खाड़ी के ऊपर बनेगा निम्न क्षेत्र का दबाव , अगले तीन दिनों तक इन राज्यों में बारिश की संभावना
नई दिल्ली , 13-11-2023 6:08:48 AM
नई दिल्ली 13 नवंबर 2023 - दिवाली के बाद दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में बारिश का नया दौर शुरू हो सकता है। मौसम विभाग के अनुसार, 14 नवंबर (मंगलवार) के आसपास दक्षिणपूर्ण बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बनने की उम्मीद है। इसके पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और 16 नवंबर के आसपास मध्य और निकटवर्ती दक्षिण बंगाल की खाड़ी पर दबाव में तब्दील होने की संभावना है।
मौसम विभाग ने बताया कि बंगाल की खाड़ी से उत्तरपूर्वी हवाएं प्रायद्वीपीय भारत पर हावी हैं। इस मौसमी घटना से दक्षिण भारत के कई हिस्सों में बारिश की संभावना है। IMD ने कहा, '14 से 16 नवंबर के दौरान तमिलनाडु , पुडुचेरी , कराईकल , केरल , आंध्र प्रदेश , यनम और रायलसीमा में तूफान , बिजली के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है।'



















