जांजगीर चाम्पा - बीती रात से लापता युवक की तालाब में लाश मिलने से मची सनसनी , पुलिस जाँच में जुटी
जांजगीर चाम्पा , 13-11-2023 12:54:46 AM
जांजगीर चाम्पा 12 नवंबर 2023 - इस वक्त जांजगीर चाम्पा जिले से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है जँहा गढ़ोला गांव के तालाब में युवक की लाश मिलने से सनसनी मच गई है। सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद इस बात का खुलासा होगा कि यह हत्या है या फिर आत्महत्या।
बताया जा रहा है कि गढ़ोला गांव का युवक ओमप्रकाश बंजारे बीती रात साढ़े 6 बजे घर से निकला था, फिर वह घर नहीं पहुंचा परिजन ने खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। आज सुबह युवक ओमप्रकाश बंजारे की लाश तालाब में मिली। उसने कपड़े पहन रखा है और उसकी पॉकिट से मोबाइल भी बरामद हुआ है।



















