दीवाली के दिन खून से लाल हुई सड़क , तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलटी , हादसे में दो युवकों की मौत
मध्य प्रदेश , 12-11-2023 8:17:00 PM
राजगढ़ 12 नवंबर 2023 - दीपावली मनाने के लिए अपने घर जा रहे कार सवारों का वाहन नेशनल हाईवे जयपुर - जबलपुर रोड पर अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में कार में सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र में एक निजी कंपनी में काम करने वाले कुछ लोग महाराष्ट्र से अपने घर राजस्थान के सीकर जाने के लिए निकले थे। रात में वह महाराष्ट्र से रवाना हुए थे। सुबह जब वह नरसिंहगढ़ व ब्यावरा के बीच पहुंचे तब ही एक ट्रक हाईवे पर रांग साइड से सामने आ गया। यह देख तेज रफ्तार कार के चालक ने ट्रक को बचाने का प्रयास किया। इस प्रयास में कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतरते हुए दो-तीन पलटी खा गई।
इस हादसे में कार में सवार मुकेश मीणा और अर्जुन मीणा गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए नरसिंहगढ़ अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। हादसे में विनोद मीणा , किशोर चौधरी , प्रमोद मीणा व राजेश गंभीर रूप से घायल हो गए है जिन्हें नरसिंहगढ़ अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।



















