भाजपा प्रत्याशी के प्रचार वाहन से भारी मात्रा में टी-शर्ट और साड़ियां बरामद , FST की टीम जाँच में जुटी
मध्य प्रदेश , 12-11-2023 7:16:20 AM
मैहर 12 नवंबर 2023 - विधानसभा चुनाव नजदीक है। ऐसे में मतदाताओं को लुभाने को सिलसिला भी जारी है। ताजा मामला मैहर जिले के अमरपाटन विधानसभा से सामने आया है। जहां पुलिस ने राज्यमंत्री व बीजेपी प्रत्याशी रामखेलावन पटेल के प्रचार वाहन से भारी मात्रा में टी-शर्ट व साड़ी जब्त किया है। पुलिस ने इस मामले को FST टीम को सौंप दिया है और अब FST मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार, पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान रामनगर के नगर परिषद के अध्यक्ष सुनीता रामसुशील पटेल के आवास के पास से वाहन से प्रचार के लिए छपवाई गई टी शर्ट व साड़ी जब्त किया है।
FST टीम के लीडर मंडी इंस्पेक्टर अशोक अग्रिहोत्री ने बताया कि वाहन में प्रचार की अनुमति थी, लेकिन सामग्री परिवहन के लिए नहीं थी। मौके पर जब सामग्री से जुड़े दस्तावेज मांगे गए तो प्रस्तुत नहीं हुए। जिसे जब्त कर लिया गया है। जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद मामला दर्ज किया जाएगा।
बता दें कि, पिछले दिनों रामखेलावन पटेल के समर्थक प्रचार के दौरान पैसे बांट रहे थे। जिसका विरोध करने पर कांग्रेस महिला पार्षद के साथ मारपीट की गई थी। इस मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई गई, जिसकी विवेचना जारी है।



















