ट्रेन में चढ़ने के दौरान मची भगदड़ , एक यात्री की मौत और दर्जनों घायल , सभी का ईलाज जारी
देश , 11-11-2023 8:51:53 PM
सूरत 11 नवंबर 2023 - सूरत रेलवे स्टेशन पर शनिवार को भगदड़ मच गई। रेलवे स्टेशन पर त्योहार के कारण काफी भीड़ थी। लोग ट्रेन से अपने-अपने शहर जा रहे थे। बिहार जा रही ट्रेन स्टेशन पर पहुंची। उसमें चढ़ते वक्त यात्रियों में भगदड़ मच गई। इस दौरान कुछ लोग बेहोश हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गया। इलाज के दौरान एक घायल पैसेंजर ने दम तोड़ दिया।
पुलिस अधीक्षक (पश्चिम रेलवे) सरजो कुमारी ने बताया कि लोग सुबह ताप्ती गंगा एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़ने के लिए दौड़ पड़े। जिससे अफरा-तफरी मच गई। रेलवे स्टेशन पर काफी भीड़ थी। जिसके कारण कुछ यात्रियों को घबराहट होने लगी और चक्कर आ गए।
SMIMER हॉस्पिटल के रेजिडेंट मेडिकल अधिकारी जयेश पटेल ने कहा कि एक शख्स भीड़ के कारण गिर गया। उसे मृत घोषत कर दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण पता चल पाएगा। मृतक की पहचान वीरेंद्र कुमार के तौर पर हुई है। वह बिहार के छपरा के रहने वाला था।



















