खाकी हुआ दागदार , सब इंस्पेक्टर पर 4 साल की बच्ची से रेप का आरोप , आरोपी सब इंस्पेक्टर गिरफ्तार
देश , 11-11-2023 12:36:37 AM
दौसा 10 नवंबर 2023 - राजस्थान में एक बार फिर खाकी शर्मसार हुई है. जिस वर्दी पर सुरक्षा की जिम्मेदारी होती है, वही वर्दी दौसा में भक्षक के रूप में नजर आई है. दौसा में एक सब इंस्पेक्टर द्वारा 4 साल की मासूम बच्ची के साथ रेप किए जाने की घटना सामने आई है. वारदात के बाद पूरे इलाके में स्थानीय लोगों के बीच आक्रोश व्याप्त है. मामला लालसोट विधानसभा क्षेत्र के राहुवास गांव का है.
दरअसल, दौसा एसपी वन्दिता राणा ने विधानसभा चुनाव को देखते हुए सब इंस्पेक्टर भूपेंद्र सिंह को राहुवास थाने में ड्यूटी के लिए भेजा था जँहा सब इंस्पेक्टर भूपेंद्र सिंह द्वारा एक अन्य पुलिसकर्मी के किराए के रूम का उपयोग किया जा रहा था. आरोप है कि इसी दौरान एक चार साल की मासूम जब उस किराए के रूम के पास खेलते-खेलते आई तो सब इंस्पेक्टर की बुरी नजर उस मासूम बच्ची पर पड़ गई. इसके बाद वह उस मासूम बच्ची को अपने रूम में ले गया और उसके साथ दरिंदगी की।
जैसे ही बच्ची ने अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी तो पूरे राहुवास क्षेत्र में हड़कंप मच गया और बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई. थाने का घेराव करने के लिए ग्रामीण पहुंच गए और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे. साथ ही आरोपी सब इंस्पेक्टर को गिरफ्तार करने और राहुवास थाने के पूरी स्टाफ को हटाने की मांग करने लग गए. इधर लोगों की भारी भीड़ को देखते हुए दौसा से भी अतिरिक्त बल को मौके पर भेजा गया।
साथ ही मासूम बच्ची के परिजनों के द्वारा दी गई शिकायत के बाद FIR दर्ज की गई और सब इंस्पेक्टर भूपेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है।



















