महज 17 साल की नाबालिग लड़की चला रही थी अंतरराष्ट्रीय सेक्स रैकेट , ऐसे हुआ रैकेट का खुलासा
महाराष्ट्र , 08-11-2023 9:41:01 PM
मुंबई 08 नवंबर 2023 - मुंबई में सेक्स रैकेट को लेकर एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है पुलिस ने नवी मुंबई के एक होटल में छापेमारी की तो इस रैकेट का भंडाफोड़ हुआ। पुलिस का कहना है कि यह रैकेट महज 17 साल की एक लड़की चला रही थी। पुलिस ने छापेमारी के दौरान कुछ लोगों को पकड़ा और इस बीच 4 महिलाओं को भी बचाया, जिन्हें जबरदस्ती जिस्मफरोशी के धंधे में धकेला जा रहा था।
पुलिस ने एक टिप मिलने पर ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल को रेड के लिए भेजा था। टीम ने वाशी इलाके में स्थित एक होटल में छापा मारा और इसके लिए एक फर्जी कस्टमर भेजा गया। फिर पीछे से टीम गई तो पूरे रैकेट का भंडाफोड़ हो गया।
पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में खुलासा हुआ है कि यह रैकेट 17 साल की एक लड़की चला रही थी, जो मुंबई के पास के ही इलाके मलाड की रहने वाली है। FIR के मुताबिक यह लड़की जिस्मफरोशी के धंधे से मोटी कमाई कर रही थी और जिन औरतों को इसमें धकेला गया था, उन्हें बदले में मामूली रकम ही मिलती थी।
पुलिस ने रेड के बाद जिन 4 लड़कियों को बचाया है, उन सभी की उम्र करीब 20 साल ही पाई गई है। इनमें से एक नेपाल की है और दो बिहार की रहने वाली हैं।



















