छत्तीसगढ़ - नक्सली घटना में घायल जवान शहीद , मतदानकर्मियों की सुरक्षा के दौरान आया था IED की चपेट में
कांकेर , 08-11-2023 6:24:54 AM
कांकेर 08 नवंबर 2023 - कांकेर जिले के छोटेबेटिया थाना अंतर्गत रेंगावाही में IED ब्लास्ट की चपेट में BSF जवान प्रकाश चंद्र शिओल मंगलवार को शहीद हो गया। IED की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। उन्हें इलाज के लिए रायपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जँहा आज उन्होनें अंतिम सांस ली।
बता दें कि सोमवार को BSF व जिला बल की संयुक्त पार्टी मतदानकर्मियों को लेकर कैम्प मरबेड़ा से रेंगाघाटी रेंगागोंदी मतदान केंद्र जा रही थी। रेंगावही धान खरीदी केंद्र के पास पहले से IED प्लांट किए नक्सलियों ने मतदानकर्मियों के आते ही IED ब्लास्ट कर दिया था।
इस घटना में BSF के आरक्षक चंद्रप्रकाश सेवल व दो मतदानकर्मी घायल हो गए थे। एंबुलेंस के जरिए घायल जवान को छोटेबेठिया अस्पताल लाया गया था, जहां प्राथमिक उपचार बाद रायपुर रेफर किया गया था।



















