छत्तीसगढ़ - चुनाव से पहले खूनी खेल , तीन लोगों की हत्या से मची सनसनी , दहशत में ग्रामीण
कांकेर , 02-11-2023 9:29:56 PM
कांकेर 02 नवंबर 2023 - चुनाव के ठीक पहले कांकेर से बड़ी नक्सली घटना की खबर है। देर रात नक्सलियों ने तीन ग्रामीणों की हत्या कर दी और लाश को गांव में ही फेंक दिया। तीनों ग्रामीण अलग-अलग गांवों के हैं, लेकिन सभी आपस में रिश्तेदार है। घटना के बाद से इलाके में दहशत है। सूचना है कि मुखबिर बताकर नक्सलियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। घटना छोटेबेठिया थाना क्षेत्र की बतायी जा रही है।
जानकारी के मुताबिक चार दिन पहले ग्रामीणों को घर से नक्सली उठाकर ले गये थे। जिसके बाद अब उनकी हत्या कर दी गयी। हत्या कर नक्सलियों ने मुरखोंडी गांव के पास तीनों के शव को फेंक दिया। सूचना पर रोते बिलखते परिजन मौके पर पहुंचे और फिर शव को ट्रैकर में डाल कर छोटे बेठिया थाना पहुंचे।
नक्सलियों ने तीन ग्रामीणों को महाराष्ट्र C - 60 गढ़चिरौली विशेष टीम का मुखबिर बताते हुए हत्या की वारदात को अंजाम दिया है। नक्सलियों ने मौक़े पर C - 60 के मुखबिरी के संबंध में पर्चा फेके है। मारे गए ग्रामीणों का नाम कुल्ले कतलामी 35 वर्ष , मनोज कोवाची 22 वर्ष , डुग्गे कोवाची 27 वर्ष सभी मृतक मोरखंडी थाना छोटबेटिया तहसील पखांजूर के निवासी है।



















