बड़ी खबर - डिप्टी CM हुए डेंगू संक्रमित , डॉक्टरों ने दी आराम करने की सलाह , ट्वीट कर दी जानकारी
महाराष्ट्र , 31-10-2023 7:15:42 AM
मुंबई 31 अक्टूबर 2023 - महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार को डेंगू हो गया है. एनसीपी के कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल पटेल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि उन जिन अटकलों और मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि अजीत पवार सार्वजनिक कार्यक्रमों में भाग नहीं ले रहे हैं, मैं स्पष्ट करना चाहूंगा कि उन्हें कल से डेंगू का पता चला है और उन्हें अगले कुछ दिनों के लिए चिकित्सा मार्गदर्शन और आराम की सलाह दी गई है।
प्रफुल पटेल ने कहा कि एक बार जब उप मुख्यमंत्री अजित पवार पूरी तरह से ठीक हो जाएंगे, तो वह अपने समर्पित सार्वजनिक कर्तव्यों को जारी रखने के लिए पूरी ताकत से वापस आएंगे।
एनसीपी के कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल पटेल के ट्वीट के बाद अब तमाम मीडिया रिपोर्टस में जो कयास लगाए जा रहे थे कि महाराष्ट्र सरकार में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है उस पर अब विराम लग गया है।



















