छत्तीसगढ़ - कांग्रेस से बगावत कर चुनाव लड़ रहे विधायक ने पार्टी पर लगाया यह गंभीर आरोप
कांकेर , 29-10-2023 7:23:08 AM
कांकेर 29 अक्टूबर 2023 - कांग्रेस ने बागी विधायक अनूप नाग को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। इधर निष्कासन पर बिफरे अनूप नाग ने कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि वो आदिवासी है, इसलिए उनके खिलाफ कार्रवाई की गयी है।
बागी हुए प्रत्यासी अनूप नाग को आज कांग्रेस पार्टी से निष्काशित कर दिया गया। जिसके चलते आज अनूप नाग ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मैं आदिवासी हूं इस लिए मुझ पर कार्यवाही की है। इससे पहले भी कांग्रेस पार्टी से बगावत करके कुरूद में नीलम चंद्राकर ने चुनाव लडा था और आनंद पवार ने भी धमतरी से गुरमुख सिंह होरा के खिलाफ चुनाव लडा था परंतु उन्हें पार्टी से निष्काषित नही किया गया…मैं आदिवासी हूं इस कारण मुझ पर यह कार्यवाही की है।
बता दे कि अंतागढ़ से बागी बनकर चुनाव लड़ रहे कांग्रेस विधायक अनूप नाग क पार्टी विरोधी गतिविधि व अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए बाहर का रास्ता दिखा दिया है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने अनूप नाग को निष्कासन आदेश जारी कर दिया है। 6 वर्षों के लिए उन्हें पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया है।



















