प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही बहन के साथ भाई ने किया रेप , जूस में नशीली दवाई पिला कर दिया वारदात को अंजाम
देश , 25-10-2023 6:26:28 AM
मोहाली 25 अक्टूबर 2023 - प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने आई एक लड़की से रेप की घटना हुई. दुष्कर्म का आरोप लड़की के मौसी के बेटे पर है. लड़की ने बताया कि मौसी के बेटे ने जूस में कुछ नशा मिलाकर दे दिया और उसके बाद साथ दुष्कर्म किया. जब युवती को होश आया तो उसका वीडियो बन चुका था. जिसके बाद वह उसे ब्लैकमेल करने लगा। युवती ने बताया कि वह BSF की तैयारी करने के लिए मौसी के घर रहने लगी। यह पूरा मामला चंडीगढ़ के मोहाली का है।
युवती ने पुलिस को बताया कि एक दिन जब वह कोचिंग से घर लौटी तो घर पर उसके मौसा- मौसी नहीं थे. घर पर सिर्फ मौसी का बेटा था. जिसके बाद मौसी के बेटे ने जूस में कुछ नशा मिलाकर दे दिया और उसके साथ दुष्कर्म किया. जब तक उसे होश आया तब तक मौसी का लड़का उसकी विडियो बना चुका था और फिर उसे ब्लैकमेल करने लगा।
युवती ने बताया कि जब उसने इसके बारे में मौसा को बताया तो उन्होंने बेटे को कुछ कहने के बजाय उसे ही समझाकर घर भेज दिया. जब वह कुछ दिन बाद अपने घर जाकर सैलून की जॉब करने लगी तो मौसी का बेटा वहां भी आ गया और वीडियो सभी को दिखाने की बात कहकर जबरन संबंध बनाता था।
जब शादी तय हो गई तब उसने शादी रुकवाने के लिए उसकी दो महिला दोस्तों को वीडियो भेज दिया. इसके बाद उसने साथ में मोहाली जाने को कहा. मना करने पर सभी को वीडियो भेजने का डर दिखाया. इसके बाद वह घरवालों को बिना बताए मोहाली में रहने लगी. वहां पर वह जबरन शारीरिक संबंध बनाता था और मना करने पर पिटाई भी करता था. आखिर में उसने परेशान होकर SSP कार्यालय में शिकायत दर्ज करवा दी. इसके बाद पुलिस ने आरोपी पर केस दर्ज कर लिया है।



















