छत्तीसगढ़ - कांग्रेस में बगावत हुई तेज , टिकट कटने से नाराज मौजूदा विधायक निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव ??
कांकेर , 18-10-2023 6:34:39 PM
कांकेर 18 अक्टूबर 2023 - प्रत्याशियों की सूची जारी होने के बाद कांग्रेस में भी बगावत शुरू हो गई है. कांकेर जिले की अंतागढ़ विधानसभा सीट से कांग्रेस के वर्तमान विधायक अनूप नाग निर्दलीय चुनाव लड़ने का मन बना लिया है. वे अपने समर्थकों के साथ नामांकन लेने आज कलेक्टोरेट पहुंचे।
बता दे कि कांग्रेस ने अंतागढ़ से अनूप नाग का टिकिट काटकर नए प्रत्याशी रूप सिंह पोटाई को प्रत्याशी बनाया है. टिकिट कटने से अनूप नाग व उनके समर्थकों में भारी नाराजगी है. कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान टिकिट कटने से नाराज समर्थकों ने PCC चीफ के सामने अनूप नहीं तो कोई नहीं के भी नारे लगाए थे. अब गुटबाजी जमकर सामने आ रही।



















