सक्ती - जोगी कांग्रेस नेता विनय पांडेय की सड़क हादसे में मौत , NH-49 में हुआ हादसा , शहर में शोक की लहर
सक्ती , 18-10-2023 4:00:49 PM
रायगढ़ 18 अक्टूबर 2023 - खरसिया के बरगढ़ खोला क्षेत्र के जोगी जनता कांग्रेस के नेता विनय पाण्डेय को अज्ञात ट्रेलर वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया इस हादसे में विनय पांडेय की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा नेशनल हाईवे 49 सक्ती और पलगड़ा के बीच होना बताया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक मंगलवार देर शाम विनय पाण्डेय अपने गृह ग्राम बरगढ़ खोला के टाडा पारा से अपने एक साथी को लेकर बाईक से सक्ती रेलवे स्टेशन स्वयं चलाकर आ रहे थे। बताया जा रहा है कि वे अपने परिवार से जुड़े एक मेहमान को लेने जा रहे थे।
इस बीच पलगाड़ा से आगे रग्जा के पास अचानक सामने से एक ट्रेलर आई और उनके बाइक को जबरदस्त ठोकर मारकर मौके से फरार हो गया। हादसा इतना भयानक था कि बाईक बेकाबू हो गया जिसे संभालने का मौका तक चालक विनय पांडेय को नही मिला। जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। जबकि बाइक के पीछे बैठा व्यक्ति दूर छिटक गया।
जिससे वह बुरी तरह से चोटिल हो गया। जिसे निजी अस्पताल में भर्ती करना बताया जा रहा है। विनय पांडेय कांग्रेस नेता राजकुमार पाण्डेय के भतीजे थे लेकिन खुद विनय पाण्डेय जनता कांग्रेस जोगी के नेता थे। उन्हें अमित जोगी का करीबी माना जाता था।


















