सक्ती थाना प्रभारी विवेक शर्मा की कार्यवाही से DJ संचालकों में मचा हड़कंप
सक्ती , 16-10-2023 10:40:57 PM
सक्ती 16 अक्टूबर 2023 - जिला मुख्यालय सक्ती के कोतवाली थाने में जब से विवेक शर्मा ने पदभार ग्रहण किया है तभी से मानो अवैध कारोबारियों और अपराधियों हड़कंप सा मचा हुआ है कार्यवाही के डर से जँहा सटोरिये जमीदोज हो गए है वही शराब कोचिये भी अपना शराब का कारोबार समेट कर अन्य ब्यवसाय करने लगे है। अपराधियों पर लगातार की जा रही कार्यवाही से आम जनता अब बिना किसी खौफ के चैन से रह रहे है।
इसी कड़ी में सक्ती थाना प्रभारी विवेक शर्मा को लोगो के माध्यम से जानकारी मिली कि हटरी इलाके में एक धूमाल के मध्यम से जोर जोर से गाना बजाकर आम जनों के मध्य ध्वनि प्रदूषण कोलाहल फैलाया जा रहा है जिससे आस पास के रहवासियों को परेशानी हो रही है।
सक्ती पुलिस ने तत्काल चेक करते हुए एक धूमाल गाड़ी जिसमे बड़े लाउडस्पीयर्स लगे हुए थे,और बेस का बड़ा स्पीकर बॉक्स भी लगा था और एक दूसरी गाड़ी में उसका जनरेटर सेट था, जिससे सप्लाई देकर तेज आवाज में म्यूजिक बजाया जा रहा था इस पर पुलिस ने समस्त संसाधनों और दोनो बलेरो क्रमांक CG 12 AR 3659 और CG 07 CA 2660 को जप्त कर कोलाहल निवारण अधिनियम की धाराओं में कारवाई करते हुए जीवन देवागन पिता परदेसी देवागन उम्र 42 वर्ष निवासी झूलकदम , फिरत राठौर पिता दुलार साय उम्र 38 वर्ष निवासी डोंगिया पोरथा के विरुद्ध CJM न्यायालय में इस्तगासा पेश किया है।
जहां से अग्रिम करवाई की जा रही है सक्ती के SSP एम. आर. आहिरे ने कहा है कि कोलाहल और ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले के विरुद्ध ऐसी करवाई लगातार जारी रहेगी।


















