सक्ती - घर मे घुस कर दिनदहाड़े चाकू की नोक पर विवाहिता से मंगलसूत्र की लूट
सक्ती , 14-10-2023 4:46:45 AM
सक्ती 13 अक्टूबर 2023 - एस पी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक दिनांक 10 अक्टूबर 2023 को प्रार्थिया मोनिका राठौर उम्र 29 वर्ष निवासी पासीद रोड किरारी ने बाराद्वार थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 09 अक्टूबर 2023 को करीब 11 बजे जब वह घर के अंदर कपडा धो रही थी उसी वक्त एक नकाबपोश घर के बाउण्ड्री को फांद कर कमरे के अंदर आया और उसको चाकु दिखा कर गले में पहने सोना का मंगलसूत्र करीब 15 ग्राम को छिनकर भाग गया।
प्रार्थिया की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। घटना के संबंध मे उच्चाधिकारियों के मार्गदर्शन पर आरोपी की पतासाजी की जा रही थी कि मुखबीर सूचना पर आरोपी खेमलाल केंवट को हिरासत में लेकर पूछताछ पर जुर्म करना स्वीकार किया गया।
आरोपी के कब्जे से लुटे गये सोने का मंगल सूत्र घटना में प्रयुक्त चाकु , स्कार्फ को आरोपी से जप्त कर आरोपी खेम लाल केंवट पिता भुखनलाल केंवट उम्र 30 वर्ष निवासी किरारी भांठापारा थाना बाराद्वार को न्यायायिक रिमांड में भेज दिया गया है।


















