सक्ती में जघन्य वारदात , अर्धनग्न हालत में मिली विवाहिता की लाश , पुलिस ने जताई इस बात की आशंका
सक्ती , 09-10-2023 8:39:02 PM
सक्ती 09 अक्टूबर 2023 - इस वक्त जिला मुख्यालय सक्ती के वार्ड क्रमांक 18 से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है जँहा एक पति पत्नी की हत्या कर फरार हो गया है। पड़ोसियों की सूचना पर मौके पर पँहुची सक्ती पुलिस शव पंचनामा कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आरोपी पति की तलाश में जुट गई है।
सक्ती थाना प्रभारी विवेक शर्मा ने बताया कि वार्ड क्रमांक 18 निवासी अमित चौधरी अपनी पत्नी सुषमा चौधरी और एक बच्चे के साथ रहती थी आज सुबह पुलिस को सूचना मिली कि सुषमा चौधरी की लाश संदेहास्पद हालत में घर पर पड़ी हुई है और मृतिका का पति अमित चौधरी लापता है।
पुलिस ने इस बात की आशंका जताई है कि किसी बात को लेकर पति और पत्नी में विवाद हुआ होगा और आवेश में आकर पति ने पत्नी की हत्या कर दी होगी फिलहाल पति फरार है और उसके सरगर्मी से तलाश की जा रही है पति के गिरफ्तार होने के बाद मामले का खुलासा हो पायेगा की असलियत में क्या है।


















