गुरुवार 05 अक्टूबर को सक्ती शहर के इन इलाको में 05 घंटे के लिए बंद रहेगी बिजली
सक्ती , 05-10-2023 12:54:33 AM
सक्ती 04 अक्टूबर 2023 - इस वक्त जिला मुख्यालय सक्ती से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है जँहा गुरुवार की सुबह 10 बजे से दोपहर 03 बजे तक बिजली बंद रहेगी।
विद्युत विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक सक्ती सब स्टेशन से टाऊन (एक) फीडर में अति आवश्यक लाईन मेन्टेनेंस एवं चाम्पा रोड में बजाज आटो एजेंसी के सामने नया ट्रांसफार्मर DP खड़ा करने के लिए कल दिनाँक 05-अक्टूबर 2023 दिन गुरूवार को सुबह लगभग 10 बजे से दोपहर 03 बजे तक बिजली बंद की जाएगी।
जिससे एल्यूमीनियम फैक्ट्री ,प्रकाश इंजीनियरिंग , पेट्रोल पंप , स्टेट बैंक , नगर पालिका आफिस , कचहरी चौक , आफिसर कालोनी , SDM आफिस , SDOP आफिस , नवधा चौक , माँ महामाई मंदिर , हटरी बाजार , अस्पताल चौक , पुरेन्हापारा , बुधवारी बाजार , सोसाइटी चौक , बंधवा तालाब और ईदगाह मोहल्ले की ओर की बिजली बंद रहेगी। इस कार्य के दौरान आवश्यकता नुसार कार्यावधि घटाई अथवा बढ़ाई जा सकती है।


















