सक्ती जिले के इस ग्राम पंचायत को मिलेगा नगर पंचायत का दर्जा , CM बघेल ने की घोषणा
सक्ती , 04-10-2023 1:45:53 AM
सक्ती 03 अक्टूबर 2023 - CM भूपेश बघेल मंगलवार सक्ती जिले के डभरा में आयोजित लोकार्पण एवं भूमि पूजन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने 145 करोड़ रूपए की लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन कर क्षेत्रवासियों को बड़ी सौगात दी।
साथ ही उन्होंने मालखरौदा को नगर पंचायत बनाने और चन्द्रपुर में समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बनाए जाने की घोषणा की। कार्यक्रम में जनजाति समुदाय ने 12 जातियों के अनुसूचित जनजाति में शामिल होने पर गजमाला पहनाकर मुख्यमंत्री बघेल का आभार जताया और अपनी खुशी जाहिर की।


















