सक्ती - सरपंच पर जानलेवा हमला , पाँच लोगो ने दिया वारदात को अंजाम , सभी आरोपी फरार
सक्ती , 03-10-2023 7:24:16 PM
सक्ती 03 अक्टूबर 2023 - इस वक्त सक्ती जिले के डभरा थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है जँहा पाँच लोगो ने मिल कर सरपंच पर जानलेवा हमला किया है इस हमले में सरपंच के सिर पर गंभीर चोट आई है और डॉक्टरों ने जख्म पर 17 टांके लगाए है। पुलिस ने सभी पांचों आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है मामला डभरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत देवगांव की है।
मिली जानकारी के मुताबिक देवगांव के सरपंच भनेश्वर कश्यप को ग्रामीणों से सूचना मिली कि कुछ लोग रजिया मैय्या तालाब के पास अवैध महुआ शराब बना रहे है। सूचना के बाद सरपंच भनेश्वर कश्यप अपने एक साथी के साथ जब मौके पर पँहुचे तब सभी आरोपी भाग निकले जिसके बाद सरपंच ने महुआ शराब सहित अन्य सामानों को नष्ट कर वापस आ गया जिसके बाद किशन कश्यप , कृष्णा कश्यप , मनोज कश्यप , धरम कश्यप और तरुण कश्यप ने एक राय होकर सरपंच भनेश्वर प्रशाद पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया।
सरपंच भनेश्वर कश्यप की रिपोर्ट पर डभरा पुलिस ने आरोपी किशन कश्यप , कृष्णा कश्यप , मनोज कश्यप , धरम कश्यप और तरुण कश्यप के खिलाफ IPC की धारा 147 , 148 , 294 , 323 और 506 के तहत अपराध दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार करने के प्रयास में जुट गई है।


















