सक्ती - गवर्मेंट गर्ल्स कॉलेज का स्थान हुआ परिवर्तन , अब इस जगह किया जाएगा संचालित
सक्ती , 01-10-2023 1:26:45 AM
सक्ती 30 सितंबर 2023 - जिला मुख्यालय सक्ती में शिक्षा सत्र 2023 से प्रारंभ हुए नवीन शासकीय कन्या महाविद्यालय जिसे जवाहर लाल नेहरू महाविद्यालय ( JLND) के ऑडिटोरियम के पास बैडमिंटन कोर्ट कक्षाएं प्रारंभ की गई थी अब उसे अब गायत्री मंदिर रोड के पास स्थित नवनिर्मित " स्वर्गीय बिसाहू दास महंत सियान सदन " में स्थानांतरित किया गया है।
विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर चरण दास महंत के सक्ती रेस्ट हाउस आगमन होने पर अधिवक्ता राकेश महंत ने डॉ महंत से मुलाकात कर नवीन गर्ल्स कॉलेज के सामने भरे हुए पानी एवं कीचड़ की समस्या से अवगत कराया तथा बताया कि छात्राओं को कॉलेज तक पहुंचने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है इसलिए गर्ल्स कॉलेज के छात्राओं एवं प्राध्यापको की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए उचित भवन में नवीन गर्ल्स कॉलेज को संचालित किया जाय।
इस पर डॉ चरणदास महंत ने शासकीय गर्ल्स कॉलेज के सुचारू रूप से संचालन के लिए अधिवक्ता राकेश महंत के मांग को उचित मानते हुए संबंधित प्रशासनिक उच्च अधिकारियों को शीघ्र " सियान सदन " में गर्ल्स कॉलेज को स्थानांतरित करने का निर्देश दिया है।


















