सक्ती जिले से बड़ी खबर - कांग्रेस नेता व पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष एक साल के लिए जिला बदर
सक्ती , 28-09-2023 1:46:15 AM
सक्ती 27 सितंबर 2023 - इस वक्त सक्ती जिले से एक बड़ी खबर निकाल कर आ रही है जँहा कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने बड़ी कार्यवाही करते हुए डभरा के पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष व कांग्रेस नेता अनिल चंद्रा को एक साल के लिए जिला बदर कर दिया है इस अवधि में अनिल चंद्रा सक्ती जिले के सरहदी जिला रायगढ़ , जांजगीर चाम्पा , कोरबा , बलौदाबाजार - भाटापारा , बिलासपुर और सारंगढ़-बिलाईगढ़ और जशपुर में प्रवेश नही कर सकेगा।
जिला कलेक्टर के मुताबिक इस आदेश के बाद अनिल चंद्रा को 24 घंटे के भीतर सक्ती सहित सभी सरहदी जिला को छोड़ना होगा।
बता दे कि अनिल चंद्रा पिता श्याम लाल चंद्रा उम्र 40 वर्ष पूर्व में नगर पंचायत डभरा के अध्यक्ष रह चुके है एक समय मे वे पूर्व मंत्री नोबेल वर्मा के करीबी रहे है जो बाद में कांग्रेस में शामिल हो गए बताया जाता है कि अनिल चंद्रा आपराधिक प्रवृति के है और उनके खिलाफ थाने में बलवा , मारपीट सहित कई आपराधिक प्रकरण दर्ज है।
विधानसभा चुनाव से ठीक पहले हुई इस कार्यवाही के बाद कांग्रेसी खेमे में हड़कंप मचा हुआ है।
देखे आदेश की कॉपी :-


















