सक्ती के नत्थूलाल ज्वेलर्स के यँहा होने वाली थी डकैती , वारदात से पहले हथियारों के साथ UP के 06 डकैत गिरफ्तार
सक्ती , 24-09-2023 8:15:50 PM
सक्ती 24 सितंबर 2023 - इस वक्त जिला मुख्यालय सक्ती से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है जँहा सक्ती पुलिस बड़ी डकैती की योजना बनाते हथियारों के साथ 06 डकैतों को गिरफ्तार किया है सभी आरोपी उत्तरप्रदेश के रहने वाले है जो सक्ती आ कर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में योजना बना रहे थे आरोपी अपने नापाक मंसूबे में कामयाब हो पाते उससे पहले सक्ती पुलिस ने घेराबंदी कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
दरअसल सक्ती थाना प्रभारी विवेक शर्मा को मुखबिर सूचना मिली कि कुछ लोग उत्तरप्रदेश से सक्ती आकर नंदेली भांठा में रुके हुए है और किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे है।
मुखबिर की सूचना से उच्च अधिकारियों को अवगत करा कर सक्ती पुलिस ने नंदेली भांठा में दबिस दे कर परवेश साह पिता अकबर साह उम्र 19 वर्ष निवासी लुहसाना मार्ग शफीपुर पट्टी थाना बुढाना, जिला मुजफ्फरनगर (उ.प्र.) , शाहनवाज अहमद पिता रियाज अहमद उम्र 27 वर्ष निवासी अदमपुर थाना साहपुर, जिला मुजफ्फरनगर (उ.प्र) , मोहसीन पिता बुद्धन उम्र 26 वर्ष निवासी बघरा, थाना तितावी, जिला मुजफ्फरनगर (उ.प्र) , मो. गुलफाम पिता सुलेमान उम्र 29 वर्ष निवासी आदमपुर थाना साहपुर, जिला मुजफ्फरनगर (उ.प्र.) , रासीद पिता नब्बू निवासी बनत संजयनगर थाना श्यामली, जिला श्यामती (उ.प्र) , आसिफ खान पिता मुस्तकिम खान उम्र 23 वर्ष साकिन बघरा थाना तितावी, जिला मुजफ्फरनगर (उ.प्र) को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे उत्तरप्रदेश से रायपुर - बिलासपुर होते हुए सक्ती आये है और हटरी - हॉस्पिटल रोड में संचालित नत्थूलाल ज्वेलर्स के यहाँ डकैती डालने की प्लानिंग कर रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से नत्थूलाल ज्वेलर्स के यहाँ का नक्सा सहित कई हथियार बरामद किया है।


















