सक्ती - भाजपा जिलाध्यक्ष के भाई की डम्फर से कुचल कर 23 वर्षीय युवक की मौत , ग्रामीणों ने किया चक्काजाम
सक्ती , 24-09-2023 7:31:44 PM
सक्ती 24 सितंबर 2023 - राखड़ से भरे डंपर की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। युवक की मौत के बाद मौके पर गहमा- गहमी का माहौल बन गया और आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया घटना डभरा थाना क्षेत्र गोबरा की है। मौके पर पुलिस द्वारा समझाइस दिया गया, लेकिन लोग मुआवजे की मांग पर अड़े हुए थे काफी मसक्कत और समझाईस के बाद चक्काजाम खत्म कराया जा सका। घटना शनिवार शाम की है।
बताया जा रहा है कि सक्ती जिला भाजपा अध्यक्ष कृष्ण कांत चंद्रा के भाई लोकेश चंद्रा का ग्राम नकझर में क्रेसर संचालित है जँहा से प्रतिदिन दर्जनों की संख्या में डम्फर और हायवा सड़क पर यमदूत बन कर दौड़ते है और इनके रसूख के सामने अधिकारी कार्यवाही नही कर पाते है यही वजह है कि भाजपा जिलाध्यक्ष के भाई के राखड़ से भरे डंफर की चपेट में आने से शनिवार को एक बार फिर एक युवक की जान चली गई।
मृतक का नाम राजकुमार उम्र 23 वर्ष बताया जा रहा है हादसे के बाद से आरोपी ड्राइवर फरार हो गया है , ग्रामीणों की माने तो भाजपा जिला अध्यक्ष कृष्ण कांत चंद्रा के भाई लोकेश चंद्रा की डंफर से और भी कई लोग चपेट में आकर अपनी जान गंवा चुके हैं।


















