सक्ती में बोरई नदी आई उफान पर , कई घर हुए जलमग्न , गाँव मे बने बाढ़ जैसे हालात , दहशत में ग्रामीण
सक्ती , 24-09-2023 12:55:26 AM
संजय तंबोली की रिपोर्ट -
सक्ती 23 सितंबर 2023 - इस वक्त जिला मुख्यालय सक्ती से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है जँहा क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश से बोरई नदी उफान पर है आलम यह है कि बोरई नदी पर बने सिघनसरा एनीकट के ऊपर से पानी बहने लगा है और यह पानी अब नदी से होते हुए गाँव मे घुसने लगा है जिससे कई घर जलमग्न हो गए है।
घरों में पानी भर जाने से ग्रामीण खासे परेशान है और वे मकान ढहने के डर से रतजगा करने को मजबूर है।
सिघनसरा और नवापारा सहित आस पास के गांव में नदी का पानी घुस चुका है और सड़कों से होते हुए घरों में पँहुचने लगा है।


















