सक्ती - फर्जी निकला 02 लाख की लूट का मामला , इस वजह से नौकर ने रची शाजिश , पुलिस ने किया खुलासा
सक्ती , 21-09-2023 4:26:10 AM
सक्ती 20 सितंबर 2023 - इस वक्त सक्ती जिले के डभरा थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है जँहा महज कुछ ही घंटे के भीतर 01 लाख 97 हजार की लूट के मामले को सुलझाते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल लूट की वारदात हुई ही नही थी नौकर ने मालिक के रुपये को हड़पने के लिए लूट की मनगढ़न्त कहानी रची थी।
कड़ाई से पूछताछ में आरोपी नौकर टूट गया और पूरी कहानी बयां कर दी आरोपी नौकर चन्द्र प्रकाश सिदार ने पुलिस को बताया कि स्वय के द्वारा खरीदी बाईक की किश्त पटाने के लिए उक्त रकम को खेत में ग्राम कोटमी के पास छिपाकर रख दियाऔर बाईक की चॉबी को धान के खेत में फेंक दिया है।
आरोपी नौकर चंद्र प्रकाश सिदार की निशानदेही पर ग्राम कुसुमार के निशानदेही पर रकम को बरामद कर लिया गया है। मोबाईल एवं मोटर सायकल चॉबी अंधेरा होने के कारण बरामद नहीं किया जा सका है।


















