सक्ती - सड़क हादसे में घायल 11वी के छात्र ने ईलाज के दौरान तोड़ा दम , पूरे शहर में शोक की लहर
सक्ती , 17-09-2023 8:05:49 PM
सक्ती 17 सितंबर 2023 - इस वक्त जिला मुख्यालय सक्ती से एक बड़ी दुःखद खबर निकल कर सामने आ रही है जँहा शनिवार को सड़क हादसे में गम्भीर रूप से घायल हुए कक्षा 11वी के छात्र भूपेश श्रीवास का ईलाज के दौरान अपोलो हॉस्पिटल बिलासपुर में निधन हो गया है। भूपेश श्रीवास पूर्व में सक्ती शहर में लाईन मेन के पद पर कार्यरत आर.के. श्रीवास के पोता थे। भूपेश श्रीवास का अंतिम संस्कार उनके मूल निवास ग्राम कापन में किया जाएगा।
बता दे कि शनिवार की शाम लगभग 05 बजे भूपेश श्रीवास अपने दोस्त रौनक अग्रवाल के साथ ट्यूसन पढ़ने के बाद बाईक से कसेरपारा की तरफ घूमने गया था इसी दौरान JBDAV स्कूल मोड के पास हादसे का शिकार हो गया।
इस हादसे में रौनक अग्रवाल को गंभीर चोट आई जिसे प्राथमिक उपचार के बाद सिटी स्कैन के लिए रायगढ़ रिफर किया गया वही भुपेश श्रीवास को नाजुक हालात में ओपोलो रिफर किया गया जँहा ईलाज के दौरान भूपेश श्रीवास की मौत हो गई , भूपेश सक्ती के जिंदल वर्ल्ड स्कूल में कक्षा 11वी का छात्र था। भूपेश के आकस्मिक निधन से मित्रो सहित पूरे नगर में शोक की लहर है।


















