सरकार ने दिया बड़ा झटका , पेट्रोल 26 रुपये तो डीजल 17 रुपये हुआ महंगा , बढ़ी कीमतें आज से लागू
देश विदेश , 2023-09-16 23:08:15
लाहौर 16 सितंबर 2023 - अपने इतिहास के सबसे बड़े आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान (Pakistan Economic Crisis) की जनता पर एक के बाद एक महंगाई (Inflation) का बम फूटता ही जा रहा है. पहले से बदहाली की जिंदगी जीने को मजबूर देश के लोगों को देश की कार्यवाहक सरकार (Pakistan Caretaker Govt) बड़े झटके देती जा रही है. अब महज दो सप्ताह के भीतर ही शुक्रवार रात सरकार ने ऐसा फैसला ले लिया कि पूरे देश की जनता में अफरा-तफरी का माहौल बन गया है एक बार फिर से पाकिस्तान में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बड़ा इजाफा (Pakistan Petrol-Disel Price Hike) किया गया है. इस ताजा बढ़ोतरी के बाद वहां पेट्रोल की कीमत अब तक के सबसे उच्चतम स्तर 330 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गई है।
पाकिस्तान में पेट्रोल-डीजल के दाम में जहां पूर्व शहबाज शरीफ सरकार ने एक के बाद एक बढ़ोतरी करते हुए जनता पर बोझ बढ़ाया था, तो वहीं कार्यवाहक प्रधान मंत्री अनवारुल हक काकर की सरकार भी कुछ ऐसे ही फैसले लेते हुए लोगों को झटके पर झटका देती जा रही है. कार्यवाहक सरकार ने शुक्रवार रात को पेट्रोल और हाई-स्पीड डीजल (HSD) की कीमतें क्रमशः 26.02 रुपये और 17.34 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दी हैं. पाकिस्तान के वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा, सरकार ने पेट्रोल की कीमतें 26.02 रुपये बढ़ाकर 331.38 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमतें 17.34 रुपये बढ़ाकर 329.18 रुपये प्रति लीटर कर दी हैं।