छत्तीसगढ़ - सरकार बनी तो किसानों का कर्ज माफ , 05 सौ में LPG , बिजली मुफ्त , कांग्रेस का एलान
रायपुर , 17-09-2023 2:27:24 AM
रायपुर 16 सितंबर 2023 - इस साल के आखिरी तक छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान समेत कई राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाला है। इस बीच आज कांग्रेस सांसद और AICC प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने किसानों का कर्जा माफ करने, बेटियों को प्रतिमाह 15 सौ रूपए देने और 500 रूपए में गैस सिलेंडर देने समेत कई वादे किए।
दरअसल, आज मध्य प्रदेश के भोपाल में प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन कर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला ने भाजपा सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। इस दौरान कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला ने वादा करते हुए कहा कि, हम 500 रुपए में गैस सिलेंडर, 100 यूनिट मुफ्त बिजली और 200 यूनिट तक 50 प्रतिशत सब्सिडी देने का वादा कर रहे हैं।
राज्य में महिलाओं को 1,500 रुपए प्रति माह और किसानों को 5 हॉर्स पावर तक मुफ्त बिजली प्रदान की जाएगी। किसानों का कर्जा माफ और मध्य प्रदेश में पिछड़े समुदायों को 27 प्रतिशत आरक्षण और जाति आधारित जनगणना की जाएगी।


















