सक्ती शहर में बड़ा सड़क हादसा , तेज रफ्तार बाईक से गिरे दो छात्र , एक कि हालात नाजुक
सक्ती , 17-09-2023 12:13:31 AM
सक्ती 16 सितंबर 2023 - इस वक्त जिला मुख्यालय सक्ती से सड़क हादसे की एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है जँहा बाईक में सवार दो नाबालिग छात्र हादसे का शिकार हुए है जिन्हें गंभीर हालत में जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार शाम लगभग 05 बजे दो छात्र घर से ट्यूशन जाने के लिए निकले थे बताया जा रहा है की दोनो छात्र कोरबा बस स्टैंड के पास ट्यूशन पढ़ने गए थे जो छुट्टी होने के बाद कसेर पारा की तरफ घूमने निकले थे वापसी के दौरान रामसप्ताह चौक के आसपास किसी को बाईक से टक्कर मार दिए लोगो के आक्रोश से बचने के लिए दोनो तेज रफ्तार से सक्ती बस्ती की तरफ भागने लगे वे JBDAV स्कूल मोड के पास पँहुचे ही थे कि उनकी बाईक स्लिप हो गई और दोनो गिर पड़े।
मौजूद लोगों ने इस बात की सूचना तत्काल पुलिस को दी जिसके बाद एक छात्र को डायल 112 लेकर गई वही गंभीर रूप से घायल छात्र को एम्बुलेंस लेकर सक्ती जिला हॉस्पिटल गई। बताया जा रहा है कि एक छात्र की हालत कुछ ठीक है जबकि दूसरे छात्र का बचना मुश्किल है।


















