छत्तीसगढ़ में सरकार बनी तो दारू की जगह दूध की दुकानें खुलेगी ,10 बिंदुओं का घोषणा पत्र जारी
रायपुर , 16-09-2023 8:33:28 PM
रायपुर 16 सितंबर 2023 - विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश के सियासी गलियारों में घमासाप मचा हुआ है। जहां एक ओर सत्ता में बने रहने के लिए कांग्रेस ऐड़ी चोटी को जोर लगा रही है तो दूसरी ओर भाजपा भी सत्ता में वापसी के लिए पूरजोर ताकत लगा रही है। वहीं, जनता कांग्रेस जोगी के प्रेदश अध्यक्ष अमित जोगी अलग अलग क्षेत्रों में जाकर जनमत जुटाने में लगे हुए हैं।
इसी कड़ी में आज जेसीसीजे ने सौ रुपए के स्टाम्प पेपर पर 10 बिंदुओं वाला शपथ पत्र जारी किया है, जिसमें शराबबंदी जैसे कई वादे किए हैं। शपथपत्र के नवमे कालम पर लिखा है कि छत्तीसगढ़ में दारू की दुकान बंद होगी उसकी जगह दूध की दुकानें खुलेंगी , अमूल सहकारिता मॉडल की तर्ज पर प्रदेश में दुग्ध क्रांति लायी जायेगी और दारू से 6 हज़ार करोड़ की आय को बंद कर, दूध से 36 हज़ार करोड़ रुपये की आय करके दिखायेगी 'जोगी सरकार...


















