महिला ने प्रेमी और उसके दो दोस्तो को अपने जिस्म का लालच दे कर कराया यह कांड
उत्तर प्रदेश , 16-09-2023 8:11:06 PM
बाराबंकी 16 सितंबर 2023 - मसौली थाना क्षेत्र में तीन दिन पहले हुए सीतापुर के आरिफ की हत्या के मामले का खुलासा एसपी दिनेश कुमार सिंह ने शुक्रवार को कर दिया । पति अवैध संबंधों का विरोध कर रहा था जिस पर पत्नी ने अपने प्रेमी व उसके दो दोस्ताें से पति की हत्या करा दी।
एसपी ने बताया कि 12 सितंबर को मसौली थाना क्षेत्र के पूरे जबर गांव की सड़क पर युवक का शव मिला था। जेब में मिली डायरी से उसकी पहचान सीतापुर जिले के थाना रामपुर मथुरा के चिकवन पुरवा गांव निवासी आरिफ (35) के रूप में हुई। पुलिस ने जांच में पाया कि आरिफ पत्नी के साथ गुजरात में रहकर जीवनयापन करता था। उसके बड़े भाई नबीउल्ला ने केस दर्ज कराया कि आरिफ की पत्नी अफसरी के अवैध संबंध कुर्सी क्षेत्र के टिकैतगंज निवासी मुजाहिद से हैं। उसने दोनों पर शक जताया।
पुलिस के अनुसार अफसरी के मुजाहिद से अवैध संबंधों का आरिफ विरोध कर रहा था, जिस पर अफसरी ने प्रेमी मुजाहिद से हत्या का प्लान बनाया। इसमें मुजाहिद के दो दोस्त व रिश्तेदार मीतपुर निजामुद्दीन पुरवा थाना रामनगर निवासी आफताब उर्फ हमजा व बदोसराय निवासी रिजवान को शामिल किया।
आरोपी ने आरिफ को गुजरात की बजाय बाराबंकी में कारोबार करने का लालच देकर बुलाया 11 सितंबर को आरिफ बाराबंकी पहुंचा तो दोनों उसे एक बाइक से घुमाते रहे। रात में राॅड से आरिफ की हत्या कर उसे सड़क पर फेंक दिया। पुलिस ने पत्नी समेत चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर राॅड व बाइक बरामद की है।


















