ज्वेलरी शोरूम में सेंधमारी , 05 किलो सोना सहित करोड़ो के जेवर पार , पुलिस जाँच में जुटी
मध्य प्रदेश , 16-09-2023 3:54:45 PM
रतलाम 16 सितंबर 2023 - जावरा में बजाज खाना स्थित कोठारी ज्वेलर्स पर पीछे के रास्ते से आए चोर दुकान में रखी करोड़ों की सोने-चांदी की ज्वेलरी ले उड़े। जानकारी के अनुसार 4 से 5 किलो सोना और 3 से 4 क्विंटल चांदी चोरी हुई है।
व्यापारी महासंघ अध्यक्ष प्रकाश कोठारी के यहां मकान निर्माण का कार्य चल रहा था और चोर पीछे के रास्ते से दुकान में घुसे। चोर अपने साथ दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे और डीवीआर ले गए। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
खबर अपडेट की जा रही है....


















