इसी महीने एक बार फिर छत्तीसगढ़ आएंगे PM मोदी , तैयारी में जुटे कार्यकर्ता
रायपुर , 16-09-2023 2:15:48 AM
रायपुर 15 सितंबर 2023 - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी महीने फिर छत्तीसगढ़ आएंगे। इस बार पीएम मोदी का कार्यक्रम पूरी तरह राजनीतिक होगा। दो महीने के दौरान यह पीएम मोदी की छत्तीसगढ़ का तीसरा दौरा होगा। आज जशपुर पहुंचे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने प्रधानमंत्री मोदी के इसी महीने होने वाले दौरे की जानकारी दी। इसके साथ ही पार्टी के कार्यकर्ता और नेताओ के साथ प्रशासन भी प्रधानमंत्री की सभा की तैयारी में जुट गया है।
बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी 07 जुलाई को रायपुर आए थे। यहां सरकारी कार्यक्रम के साथ ही उन्होंने साइंस कॉलेज मैदान में पार्टी की सभा को संबोधित किया था। इसी सभा के दौरान मोदी ने " अब नई सहिबो बदल के रहिबो " का नारा दिया था। इसके बाद मोदी एक दिन पहले यानी 14 सितंबर को रायगढ़ पहुंचे थे। रायगढ़ में भी मोदी ने सरकारी कार्यक्रम के साथ ही पार्टी की जनसभा को भी संबोधित किया। प्रधानमंत्री मोदी का तीसरा दौरा इसी महीने 28 सितंबर को प्रस्तावित है।
भाजपा की परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी दिखाने आज जशपुर पहुंचे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने सभा को संबोधित करते हुए बताया कि दंतेवाड़ा से 12 सितंबर और आज जशपुर से शुरू हो रही परिवर्तन यात्रा दोनों एक साथ 28 सितंबर को बिलासपुर पहुंचेगी, जहां यात्रा का समापन होगा। इस असवर पर जनसभा का आयोजन होगा, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी भी शामिल होंगे।


















