जांजगीर चाम्पा - आदतन बदमाश सुभाष सूर्यवंशी एक साल के लिए तड़ीपार , इन जिलों में नही कर पायेगा प्रवेश
जांजगीर चाम्पा , 15-09-2023 11:17:00 PM
जांजगीर चाम्पा 15 सितंबर 2023 - SP ऑफिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी सुभाष सूर्यवंशी के विरूद्ध जांजगीर थाने में अलग-अलग धाराओ के तहत कुल 08 अपराधिक प्रकरण एवं 09 प्रकरणों में प्रतिबंधात्मक कार्यवाही दर्ज है।
आदतन बदमाश सुभाष सूर्यवंशी के अपराध गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देना, घर में घुसकर कर मारपीट करना , हत्या का प्रयास करना , लूट करना, बलवा करने के प्रवृत्ति में कोई सुधार नही होने के कारण आम जनता में इसके प्रति भय एवं आक्रोश का वातावरण बना हुआ था जिसे ध्यान में रखते हुए आरोपी के विरूद्व जिला जांजगीर-चाम्पा व सरहदी जिला सक्ति, रायगढ़, बिलासपुर कोरबा, बलौदा बजार जिलों से जिला बदर की कार्यवाही हेतु प्रतिवेदन पूर्व में भेजा गया था।
जिस पर जिला दण्डाधिकारी एवं कलेक्टर द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 3 एवं 5 के तहत जिला बदर की कार्यवाही करते हुए आदतन बदमाश सुभाष सूर्यवंशी पिता नारायण सूर्यवंशी निवासी बनारी को एक साल के लिए तड़ीपार करने का आदेश जारी किया है।


















