छत्तीसगढ़ - कांग्रेस नही कर पा रही है प्रत्यासियो का नाम तय , आज फिर होगी CM हाउस में हाई लेवल मीटिंग
रायपुर , 15-09-2023 5:50:30 PM
रायपुर 15 सितंबर 2023 - कांग्रेस आज एक बार फिर प्रत्याशियों के नामों पर मंथन करने के लिए बैठेगी। हालांकि गुरुवार की शाम को ही बैठक होनी थी, लेकिन वो बैठक रद्द हो गयी। जिसके बाद आज चुनाव समिति की बैठक होगी। ये बैठक भी मुख्यमंत्री निवास में होगी। बैठक में शामिल होने के लिए गुरुवार को ही कुमारी सैलजा रायपुर पहुंच चुकी है।
कांग्रेस में टिकट को लेकर खलबली मची हुई है। खासकर टिकट वितरण के उस फार्मूले से जिसमें पार्टी ने ये साफ कर दिया है कि जो प्रत्याशी 2018 में कांग्रेस की लहर में नहीं जीत पाये थे, उन्हें 2023 में मौका नहीं दिया जायेगा।


















