शुक्रवार से नही मिलेगा पेट्रोल और डीजल , पेट्रोल पम्प संचालक गए अनिश्चितकालीन हड़ताल पर
देश , 15-09-2023 6:55:15 AM
जयपुर 15 सितंबर 2023 - राजस्थान में पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने दो दिन की सांकेतिक हड़ताल बुलाई थी. अब उन्होंने शुक्रवार से राज्यभर में पेट्रोल और डीजल की बिक्री बंद करने का एलान कर दिया है. ये बंद अनिश्चितकाल के लिए किया जा रहा है. इस दौरान प्रदेश के सभी पेट्रोल पंप बंद रहेंगे. राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन (आरपीडीए) का कहना है कि राज्य में पेट्रोल डीजल पर वैट पंजाब की तरह करने की मांग को लेकर शुरू की गई दो दिवसीय हड़ताल सफल रही. इसलिए प्रदेश स्तर पर लगभग सभी पेट्रोल पंप और डिपो बंद रहे।
आरपीडीए का कहना है कि इस बंद के दौरान सरकार ने हठधर्मिता बनाए रखी और कोई सकारात्मक रुख नहीं अपनाया. इसलिए 15 सितंबर को सुबह छह बजे राज्य भर में अनिश्चितकालीन हड़ताल करने का फैसला किया गया है।
बता दें कि राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के आह्वान पर राज्य भर के पेट्रोल पंप संचालकों ने बुधवार को दो दिन की सांकेतिक हड़ताल शुरू की थी. गुरुवार को भी पेट्रोल पंप बंद रहे. पेट्रोल डीजल पर वैट पड़ोसी राज्य पंजाब के समान करने की मांग की जा रही है एसोसिएशन ने राज्य सरकार द्वारा इस मुद्दे पर कार्रवाई करने में विफल रहने पर 15 सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी दी थी।


















