सक्ती से बड़ी खबर , दर्री तालाब का एक हिस्सा ढहा , तालाब में गिर सकता है ट्रांसफार्मर , बिजली विभाग अलर्ट
सक्ती , 15-09-2023 5:13:30 AM
सक्ती 14 सितंबर 2023 - इस वक्त जिला मुख्यालय सक्ती से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है जँहा देर शाम से हो रही लगातार बारिश दर्री तालाब का बाउंड्री वाल पूरी तरह से ढह गया है।
जानकारी के मुताबिक पोस्ट ऑफिस के सामने सड़क का आधा हिस्सा धंस कर तालाब में गिर गया है यह बाउंड्री वाल खर्रा पारा - मस्जिद के सामने की है बता दे की जो हिस्सा ढहा है उसके नजदीक बिजली का ट्रांसफार्मर लगा हुआ है अगर रात भर बारिश होती रही तो यह हिस्सा भी ढह जाएगा। एतिहातन बिजली विभाग ने सूचना जारी की है कि तालाब के और धंसने पर पोस्ट आफिस के सामने धर्मशाला ट्रांसफार्मर के गिरने का खतरा बना हुआ है जिससे हटरी बाजार एवं संतोषी मंदिर से पैलेस रोड की बिजली कभी भी काटी जा सकती है उक्त स्थिति में तालाब के दीवार को बांधे बिना बिजली चालू करना संभव नहीं हो पायेगा।


















