चुनावी साल में बवाल , जिला पंचायत अध्यक्ष सहित 09 लोगो के खिलाफ गंभीर धाराओं में FIR दर्ज
मध्य प्रदेश , 15-09-2023 1:30:08 AM
डिंडौरी 14 सितंबर 2023 - जिला पंचायत अध्यक्ष सहित नौ लोगो पर शासकीय कार्य मे बाधा डालने सहित कलेक्ट्रेट में घुसकर हंगामा करने की विभिन्न धाराओं के तहत कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज किया है। नायब तहसीलदार शाहपुर द्वारा की गई शिकायत के बाद कोतवाली पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।
दरअसल शाहपुर नायब तहसीलदार शशांक शेण्डे निवासी मदन महल जबलपुर ने 13 सितंबर को कोतवाली में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें आरोप लगाया गया कि रुदेश परस्ते जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा 11 सितंबर को जन आक्रोश रैली अवंती बाई चौक डिंडौरी में आयोजित की गई थी। आरोप है कि इन सबके बीच भी रुदेश परस्ते द्वारा अपने साथियों के साथ कलेक्ट्रेट गेट को जबरन खोलकर प्रवेश किया गया।
रुदेश परस्ते ने अपने सभी साथियों के साथ मिलकर शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाते हुये धक्का मुक्की की और कलेक्ट्रेट परिसर में भीड़ व डीजे के साथ जबरन प्रवेश करते हुए नारेबाजी की गई। कलेक्ट्रेट परिसर मे विधि विरूद्ध जमाव करने का भी आरोप लगाया गया। इसी के तहत पुलिस ने अपराध दर्ज किया है।


















