छत्तीसगढ़ - रेल रोको आंदोलन कर बुरे फंसे कांग्रेस कार्यकर्ता , अब कर रहे है गॉडफादर की तलाश
बिलासपुर , 14-09-2023 7:10:46 PM
बिलासपुर 14 सितंबर 2023 - छत्तीसगढ़ में ट्रेनों को रद्द करने व लेट-लतीफी को लेकर बुधवार को कांग्रेस ने प्रदेश भर में रेल रोको आंदोलन किया था। इसके तहत बुधवार की सुबह कांग्रेस कार्यकर्ता बिलासपुर जिले के करगी रोड कोटा स्टेशन पहुंचे और मालगाड़ियों को रोककर विरोध प्रदर्शन किया था। अब इन आंदोलनकारियों पर रेलवे सुरक्षा बल ने रेलवे अधिनियम की धारा 172 के तहत कार्रवाई करते हुए FIR दर्ज कर लिया है और जल्ह ही इनकी पहचान कर गिरफ्तारी भी शुरू हो जाएगी।
दरअसल, बुधवार को RPF , GRP और स्थानीय पुलिस की मौजूदगी में कांग्रेसी स्टेशन के अंदर पहुंच गए और रेलवे ट्रैक पर उतर गए थे। कांग्रेस कार्यकर्ता मालगाड़ी के इंजन पर चढ़ गए और जमकर केंद्र सरकार व रेल मंत्रालय के खिलाफ नारेबाजी की।
इस आंदोलन की वजह से कई घंटे तक रेल यातायात बाधित रहा। हालांकि रेलवे प्रशासन ने कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी भी दी थी लेकिन वे नहीं माने। कांग्रेस नेता विजय केशरवानी ने तो यहां तक कह दिया कि रेलवे प्रशासन अगर आंदोलन को तानाशाही तरीके से दबाएगा तो कांग्रेस भी छत्तीसगढ़ की जनता के साथ मिलकर रेल प्रशासन की धमकी का माकूल जवाब देगा।


















