11वी की छात्रा से गैंगरेप कर सड़क पर फेंका , फटे कपड़ो में थाने पँहुची छात्रा
उत्तर प्रदेश , 13-09-2023 2:05:36 AM
सहारनपुर 12 सितंबर 2023 - सहारनपुर में 11वीं की छात्रा से 5 युवकों ने गैंगरेप किया। छात्रा स्कूल से घर लौट रही थी, तभी आरोपियों ने घर छोड़ने के बहाने बाइक पर बैठा लिया। फिर सुनसान जगह ले गए। जहां उसके साथ रेप किया। रेप के बाद आरोपी फटे कपड़े में ही पीड़िता को डरा धमकाकर चौराहे पर छोड़कर भाग गए।
छात्रा किसी तरह से लड़खड़ाती हुई 500 मीटर दूर पुलिस चौकी पहुंची। यहां पुलिसकर्मियों से कहा कि 5 युवकों ने उसके साथ गैंगरेप किया है। छात्रा की बात सुनकर पुलिस कर्मियों ने तुरंत एंटी रोमियो की गाड़ी मंगवाई और छात्रा को थाने ले गई।
पुलिस ने पीड़िता के परिजनों को सूचना देकर छात्रा के कपड़े मंगवाए। इसके बाद छात्रा को मेडिकल के लिए मेरठ मेडिकल कॉलेज भेजा। गैंगरेप की सूचना पर पीड़िता के चाचा थाने पहुंचे। उन्होंने भतीजी से बातचीत कर आरोपियों के खिलाफ शिकायत की। पुलिस ने पांचों युवकों को पकड़ लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है।
छात्रा ने पुलिस को बताया.कि सोमवार शाम को वह स्कूल में थी। छुट्टी होने के बाद बुआ के गांव आसरा खेड़ी में रहने वाले अंकुर और अमन कॉलेज आए। उन्होंने कहा कि वह गांव में जा रहे हैं। तुम्हें भी गांव छोड़ देंगे। इसलिए वह उनकी बाइक पर बैठ गई। वह लोग कुछ दूरी से चल कर दूसरे रास्ते पर बाइक लेकर जाने लगे।
जब उन्होंने रास्ता बदला तो मैंने विरोध किया। मगर, वह लोग जबरदस्ती सुनसान जगह ले गए। वहां 3 लोग पहले से खड़े थे। वह लोग मेरे साथ जबरदस्ती करने लगे। कपड़े फाड़ दिए। इसके बाद पांचों लोगों ने रेप किया। इसके बाद वह मुझे बाइक पर बैठाकर चौक पर फेंककर भाग गए। फिर मैं पास की पुलिस चौकी पर पहुंचीं।


















