छत्तीसगढ़ - वर्तमान मंत्री ने पूर्व मंत्री को किया चैलेंज , कहा अगर उनके में दम है तो ,,,
रायपुर , 12-09-2023 7:07:13 AM
रायपुर 12 सितंबर 2023 - छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के दिन जैसे-जैसे करीब आ रहे है, ठीक वैसे-वैसे सियासी घमासान भी तेज होते जा रहा है। सियासी बयानबाजी के दौर में एक बार फिर छत्तीसगढ़ सरकार के आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर को कोंटा सीट से चुनावी मैदान में उतरने का चैलेंज दिया है। कवासी लखमा यहीं नही रूके उन्होने कहा कि कोंटा से अगर पूर्व CM डा.रमन सिंह भी चुनाव लड़ते है….तो उनका स्वागत है। कवासी लखमा ने बीजेपी के परिवर्तन यात्रा को ढोंगी यात्रा करार दिया है।
बस्तर से आने वाले सूबे के आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा कि 15 साल तक छत्तीसगढ़ में राज करने वाली बीजेपी ने बस्तर में 15 धान खरीदी केंद्र नही खोल सकी, बस्तर में बीजेपी के कार्यकाल में स्कूल नही खुले, छत्तीसगढ़ और आदिवासी सभ्यता को लेकर कोई भी पहल बीजेपी ने नही की। लेकिन आज प्रदेश में कांग्रेस की सरकार ये सारे काम करके लोगों को सीधा फायदा पहुंचा रही है। कवासी लखमा ने बृजमोहन अग्रवाल , अमर अग्रवाल और राजेश मूणत का नाम लेते हुए कहा कि ये बीजेपी को इन व्यापारी लोगों ने चलाया, जो कि बाहरी है।


















