छत्तीसगढ़ - कॉंग्रेस में टिकिट को लेकर घमासान , इन 11 विधायकों के विकल्प की हो रही है तलाश
रायपुर , 11-09-2023 8:49:22 PM
रायपुर 11 सितंबर 2023 - चुनाव से पहले कांग्रेस में टिकिट बंटवारे को लेकर घमासान मचा हुआ है। वरिष्ठ नेता प्रत्यासियो को लेकर लगातार माथापच्ची कर रहे है लेकिन कोई निष्क्रिय नही निकल पा रहा है।
मुख्यमंत्री निवास में हुई बैठक में दूसरे दिन बस्तर संभाग की 12 सीट पर चर्चा हुई। बताया जा रहा है कि इसमें से आठ सीट पर वरिष्ठ नेताओं के बीच सहमति बन गई है। चार सीट पर वर्तमान विधायकों के प्रति नाराजगी सामने आई है। बताया जा रहा है कि कांकेर से संसदीय सचिव शिशुपाल सोरी , जगदलपुर से रेखचंद जैन , अंतागढ़ से अनूप नाग और नारायणपुर से चंदन कश्यप की सीट पर पैनल तैयार किया गया है। चर्चा है कि यहां से किसी नए नेता को पार्टी उम्मीदवार बना सकती है। बताया जा रहा है कि स्क्रीनिंग कमेटी की आपत्ति के बाद यह प्रक्रिया शुरू की गई है।
कांग्रेस के उच्च पदस्थ सूत्रों की मानें तो दुर्ग संभाग के डोंगरगांव से दलेश्वर साहू , नवागढ़ से गुरुदयाल बंजारे , पंडरिया से ममता चंद्राकर और डोंगरगढ़ सीट से भुनेश्वर बघेल के विकल्प को लेकर चर्चा हुई है। वहीं, रायपुर संभाग के कसडोल से संसदीय सचिव शकुंतला साहू , बिलाईगढ़ से चन्द्रदेव राय , सरायपाली से किस्मतलाल नंद की जगह विकल्प पर चर्चा हुई है।
वही बस्तर संभाग के नवनियुक्त मंत्री मोहन मरकाम का विरोध शुरू हो गया है। वहीं, दुर्ग संभाग में मंत्री अनिला भेड़िया और रुद्र गुरु को लेकर विरोध के सुर सामने आया है। रुद्र गुरु अपनी सीट बदलना चाहते हैं।


















